IPL सीजन 15 : मुंबई में खेले जाएंगे सबसे ज्यादा मुकाबले, पुणे में 15 और अहमदाबाद में 4 मुकाबले, कल होगा फैसला
IPL सीजन 15 : मुंबई में खेले जाएंगे सबसे ज्यादा मुकाबले, पुणे में 15 और अहमदाबाद में 4 मुकाबले, कल होगा फैसला

स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2022 सीजन 15 (Indian Premier League 2022) में 55 मुकाबले 3-3 स्टेडियम में खेला जाएगा। एक रिपोर्ट से मिली सूचना के अनुसार IPL सीजन 15 का फाइनल मैच 29 मई को खेला जाएगा।

मिली जानकारी के मुताबिक IPL में होने वाले ये मुकाबले मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे। फिलहाल इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिसियल बयान नहीं दिया गया है। आईपीएल के आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार 15 के मुकाबले मुंबई, पुणे और अहमदाबाद में खेले जा सकते हैं। लेकिन इस बात में मुहर गुरुवार को गवर्निंग काउंसिल की होने वाली बैठक में ही हो पाएगा। बताया जा रहा है कि आईपीएल के सबसे ज्यादा मुकाबले मुंबई में खेले जाएंगे। 15 मैच पुणे में और 4 मैच अहमदाबाद में हो सकते है।

एक रिपोर्ट की माने तो मुंबई के वानखेड़े, डीवाई पाटील और ब्रेबोर्न स्टेडियम में मैच आयोजित हो सकता है। पुणे में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मुकाबले खेले जाएंगे। सभी 10 टीमों को वानखेड़े और डीवाई पाटील स्टेडियम में चार-चार मैच मिलेंगे। वहीं, तीन-तीन मैच ब्रेबोर्न और MCA स्टेडियम में खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर