रायगढ़। तहसीलदार सुनील अग्रवाल को धरमजयगढ़ का तहसीदार बनाये जाने के विरोध को देखते हुए जिलाधीश भीम सिंह ने अब डिप्टी कलेक्टर गगन शर्मा को रायगढ़ का नया तहसीलदार बनाया है, वहीं भोज कुमार डहरिया धरमजयगढ़ के तहसीलदार के पद पर ही बने रहेंगे। इधर सुनील अग्रवाल को भू अभिलेख शाखा, रायगढ़ में संलग्न किया गया है।

गौरतलब है कि रायगढ़ के राजस्व न्यायालय में हुई मारपीट की घटना के बाद वकीलों का आंदोलन चल रहा है। इस बीच सुनील अग्रवाल को धरमजयगढ़ का तहसीलदार बनाये जाने का जमकर विरोध हुआ। अब नए पदस्थापना आदेश के बाद वकीलों का आंदोलन स्थगित होने की सम्भावना व्यक्त की जा रही है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…