भारतीयों से शांति की अपील करते हुए कीव ने जारी की नई एडवाइजरी, कहा- जहां भी हो, सुरक्षित रहो, अभी हालात निश्चित नहीं
भारतीयों से शांति की अपील करते हुए कीव ने जारी की नई एडवाइजरी, कहा- जहां भी हो, सुरक्षित रहो, अभी हालात निश्चित नहीं

नेशनल डेस्क। रूस-यूक्रेन लगातार एक-दूसरे पर हमला कर रहे है। हालात लगातार बिगड़ते जा रहे है। इस बीच यूक्रेन के भारतीय दूतावास ने नई एडवाइजरी जारी की है। इसके अनुसार यूक्रेन में रह रहे भारतीयों से कहा गया है कि वे जहां भी हों घर में रहें, शांत व सुरक्षित रहें। अभी यूक्रेन की मौजूदा स्थिति अनिश्चित है।

यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास जारी एडवाइजरी में कहा है कि कीव के पश्चिमी हिस्सों से यात्रा करने वालों सहित कीव की यात्रा करने वाले सभी लोगों को अस्थायी रूप से अपने-अपने शहरों में लौटने की सलाह दी जाती है। इसके साथ ही किसी भी अपडेट के लिए आगे भी एडवाइजरी जारी की जाएगी।

बता दें इससे पहले यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास लगातार यूक्रेन में रह रहे भारतीयों से यूक्रेन छोड़कर भारत लौटने की अपील कर रहा था। इससे पहले भी यूक्रेन के तेजी से बदलते हालात को देखते हुए दूतावास ने अब तक कई एडवाइजरी जारी की है। मिली जानकारी के मुताबिक यूक्रेन में करीब 20 हजार भारतीय विद्यार्थी हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर