Horoscope 20 October 2022 : इन राशि वालों के लिए आज का दिन वरदान समान, पढ़े मेष से लेकर मीन तक का राशिफल
Horoscope 20 October 2022 : इन राशि वालों के लिए आज का दिन वरदान समान, पढ़े मेष से लेकर मीन तक का राशिफल

नेशनल डेस्क। 12 राशियों में से हर व्यक्ति की अलग राशि होती है, जिसकी मदद से व्यक्ति यह जान सकता है कि उसका आज का दिन कैसा होगा? ज्योतिष में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन को प्रभावित करती हैं।

आज का राशिफल-

मेष राशि –भाग्‍य साथ देगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। यात्रा में लाभ, धार्मिक बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम की स्थिति काफी अच्‍छी, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय दिख रहा है।

वृषभ राशि –परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। चोट लग सकती है। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम का सानिध्‍य पूरा-पूरा मिलेगा। व्‍यापारिक लाभ होता रहेगा।

मिथुन राशि –रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। जीवनसाथी के साथ चली आ रही परेशानी दूर होगी। व्‍यापारिक, व्‍यवसायिक समझौता कोई बड़े स्‍तर से हो सकता है। उत्‍तम समय दिख रहा है। प्रेम का पूरा-पूरा साथ होगा।

कर्क राशि –यदि आप शोध के विद्यार्थी हैं तो अच्‍छा समय है। बहुत ज्ञानवान बनेंगे इन दिनों। विरोधी नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे लेकिन कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे। उससे उबर जाएंगे आप। अच्‍छी स्थिति में आ जाएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पर थोड़ा ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। स्थिति सही है। अंत में जीत आपकी होगी।

सिंह राशि –भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। लिखने-पढ़ने में समय व्‍यतीत करें, अच्‍छा होगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं।

कन्‍या राशि –घरेलू जीवन थोड़ा बाधित दिख रहा है। घर में तू-तू, मैं-मैं का माहौल दिख रहा है। भौतिक सुख-सुविधा में वृद्ध‍ि भी संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक ठाक, प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी अच्‍छा दिख रहा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला राशि –पराक्रम रंग लाएगा। जीवन तरक्‍की की ओर जा रहा है, खासकर व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से। अपनों का साथ होगा। भाई-बहन कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम में नयापन है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है।

वृश्चिक राशि –निवेश करने से बचें। जुआ, सट्टा, लॉटरी में पैसे न लगाएं। बाकी स्‍वास्‍थ्‍य आपका अच्‍छा है। धन का आवक बढ़ेगा। प्रेम और संतान का भरपूर साथ मिलता रहेगा।

धनु राशि –मानसिक चंचलता पर नियंत्रण रखें। सार्थक उर्जा का संचार होगा। पॉजिटिव ऊर्जा बहती रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य आपका अच्‍छा है। प्रेम और संतान का भरपूर साथ मिल रहा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कुछ नए आयाम गढ़े जा सकते हैं।

मकर राशि –खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। साझेदारी में थोड़ी समस्‍या हो सकती है। बच्‍चों से दूरी का अनुभव करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम दिख रहा है। प्रेम भी मध्‍यम है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा।

कुंभ राशि –आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। यदि आपके रुपए कहीं फंसे हुए हैं तो तगादा करें, निकल जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम का भरपूर साथ है। व्‍यापार भी आपका सही दिख रहा है।

मीन राशि –व्‍यापार में बढ़ोत्‍तरी, नौकरी-चाकरी की स्थिति अच्‍छी है। कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम पहले से बेहतर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर