शाखा प्रबंधक ने किसानों के फर्जी हस्ताक्षर से 34 लाख रुपयों का किया गबन, पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे
शाखा प्रबंधक ने किसानों के फर्जी हस्ताक्षर से 34 लाख रुपयों का किया गबन, पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

सूरजपुर। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित भैयाथान में किसानों के खाते में जमा फसल बीमा की राशि फर्जी हस्ताक्षर कर करीब 34 लाख रूपये गबन करने का मामला थाना झिलमिली में दर्ज किया गया था। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

गबन के इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपी सुबेदार सिंह एवं सुनील यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा था। धोखाधड़ी का मुख्य आरोपी शाखा प्रबंधक जगदीश कुशवाहा मामला पंजीबद्ध होने के बाद से ही फरार था।
इसी बीच रविवार को मुखबिर की सूचना पर सूरजपुर में प्रकरण का मुख्य आरोपी जगदीश कुशवाहा पिता रामबिलास कुशवाहा निवासी चंदरपुर, थाना भटगांव को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया और वहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर