नेशनल डेस्क। देशभर में कोरोना वायरस के खिलाफ लगातार वैक्सीनेशन अभियान जारी है। जिसकी वजह से कोरोना से राहत मिलती नजर आ रही है। वहीं कोरोना के नए आंकड़ों का ग्राफ भी घटने लगा है।

पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के कुल 6,915 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़ 29 लाख, 31 हजार 45 हो गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 180 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है। अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 14 हजार 23 लोगों की मौत हो चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या घटकर अब एक लाख से बी कम रह गई है। फिलहाल देशभर में 92, 472 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.22 फीसदी हो गया है। साथ रिकवरी रेट बढ़कर 98.59 फीसदी हो गया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…