रायपुर : स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 का निरिक्षण जल्द ही शुरु होने जा रहा है। स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए प्रदेश की राजधानी रायपुर में केंद्रीय प्रतिनिधि मंडल 3 मार्च को रायपुर आने वाले हैं। जिसके बाद प्रतिनिधि मंडल द्वारा 4 से 7 मार्च कर 4 दिनों में स्वच्छता का निरिक्षण किया जाएगा। इसी सर्वेक्षण के बाद राजधानी सहित प्रदेश की सफाई में स्थिति का फैसला होगा।

तीन सालों से छत्तीसगढ़ नम्बर वन

बता दें छत्तीसगढ़ स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत राज्यों की श्रेणी में सफाई के लिए विगत तीन सालों से लगातार नम्बर वन रहा है। राज्य का प्रयास होगा कि 2022 में भी अपना पहला स्थआन बरकरार रखे। वहीं विगत वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण में राजधानी रायपुर का स्थान शहरी श्रेणी में छठवाँ रहा था। जिसे इस साल बदलने की पूरी तैयारियाँ कर ली गई हैं। इस बार पहला स्थान लाना ही नगर निगम का प्रयास है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर