टीआरपी डेस्क : आपने अबतक तरह-तरह के हेयरस्टाइल देखे होंगे। न केवल इंसानों के बल्कि जानवरों में भी इसका क्रेज़ काफी ज्यादा है। दरअसल हरियाणा के भिवानी पशु मेले में आए ऊंटों का हेयरस्टाइल इन दिनों काफी चर्चा बटोर रहा है।

भिवानी पशु मेले में आए ऊंटों के अनोखे हेयरस्टाइल ने सबकी निगाहें अपनी ओर केंद्रित की थी। ऊंट के मालिक ने बताया कि उनके (ऊंटों के) हेयरस्टाइल पर उसने तीन से पांच हजार रूपए खर्च किया है। बालों की ऐसी कटिंग करवाने के बाद जो डिजाइन ऊंट की बॉडी पर बने हुए हैं वो दूर से देखने पर टैटू जैसे लग रहे हैं। जिसे देख लोग आकर्षित हो रहे है।

अक्सर हम जब सैलून जाते है तब यह सोचते है की स्टाइलिंग में 100-500 रूपए ही खर्च होंगे। लेकिन कैसा लगेगा जब कटिंग के बाद सैलून संचालक आपसे 5000 रु. की मांग कर दें? आप जरूर चौंक जाएंगे। आप सोच में पड़ जाएंगे कि ऐसा क्या स्टाइल हुआ जिसके 3000 से 5000 रु. हो गए। हरियाणा के भिवानी राज्य स्तरीय पशु-प्रदर्शनी मेले से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां ऊंटों की अनोखी और महँगी हेयरस्टाइल देखी गई है।

दरअसल भिवानी पशु-प्रदर्शनी मेले में स्टाइलिश हेयरस्टाइल करवा कर पहुंचे ऊंटों की कटिंग रेट सुनकर आप दांतों तले ऊँगली दबा लेंगे। कटिंग रेट इतनी मंहगी थी कि एक आम व्यक्ति इतनी बार में 4 से 5 बार या उसे ज्यादा बार अच्छी-खासी हेयरस्टाइल करवा लें। फैशन के नाम पर ऊंटों की स्टाइलिश हेयर कटिंग लोगों को अपनी तरफ आकर्षित तो कर रही है लेकिन जब उस कटिंग का रेट पुछा गया तो लोगों के मुहँ खुले के खुले रह गए। किसी ऊंट के मालिक ने अपने ऊंटो के बालों को स्टाइलिश बनाने के लिए तीन हजार रुपये खर्च किए तो किसी ने पांच हजार रुपये।

बालों की कटिंग करवाने के बाद जो डिजाइन ऊंट की बॉडी पर बने हुए हैं वो दूर से देखने पर ऐसे लगते है मनो जैसे किसी टैटू आर्टिस्ट ने स्याही से ऊटं के गर्दन पर टैटू बनाया हो। पर सचाई यह है कि ये ऊटों की स्टाइलिश हेयर कटिंग है। ऐसे बालो वाले ये ऊंट ज्यादा-से-ज्यादा लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर