रायपुर : छत्तीसगढ़ में एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ मोटर र्स्पोट्स एसोसिएशन द्वारा प्रदेश की राजधानी रायपुर में रोमांचक, तेज गति एवं साहस से भरपूर सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के तहत मुख्य रेसिंग प्रतियोगिता 6 मार्च 2022 रविवार को दोपहर 3 बजे होगी और इसके पहले शनिवार, दिनांक 5 मार्च 2022 को दोपहर में 3 बजे प्रैक्टिस रेस की जाएगी। यह आयोजन रायपुर के बुढ़ापारा के आउटडोर स्टेडियम में किया जाएगा।

आयोजकों से मिली जानकारी के अनुसार आयोजन के संबंध में समस्त तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। 5 तारीख को कार्यक्रम में प्रवेश खुला होगा इस दिन कोई भी वहाँ जाकर रोमांच का आनंद ले सकते हैं। परंतु 6 मार्च को केवल आमंत्रित दर्शकों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। सुरक्षा की दृष्टि से प्रतियोगिता स्थल के चारों और बेरीकेडिंग की जा रही है।

सीएम बघेल होंगे मुख्य अतिथि
आयोजकों से हुई चर्चा में उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सम्मिलित होंगे। हाल ही में सीएम की डर्ट बाइक चलाते हुए एक वीडियो काफी वायरल हुई थी। जिसे प्रदेश की जनता ने काफी पसंद किया था। इस वीडियो में सीएम को लाल शर्ट, लेदर जैकेट और ट्राउज़र पहन कर बाइक राइडिंग करते देखा जा सकता है।
क्या होती है सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग
यह एक एडवेंचर स्पोर्ट है जिसे प्राकृतिक या कृत्रिम रूप से मिट्टी से बनाए गए ऊंचे नीचे (बम्प्स वाले) रास्ते पर आयोजित किया जाता है। इसके मार्ग में कई बाधाएं (हर्डल्स) भी होती हैं। इस रेसिंग में कई बार बाइक सवार का सामना आंधी जैसी उड़ती धूल और कीचड़ से होता है इसमें बाइकर को अपनी क्षमता, साहस और कौशल का उर्त्कष्ठ प्रदर्शन करना होता है। अंत में जो प्रथम स्थान प्राप्त करता है, वह विजेता बनता है। इसके लिए डर्ट बाइक का इस्तेमाल किया जाता है। यह आम बाइक की तरह नहीं होती है। इस बाइक के टायर पतले होते हैं। टायर को इस तरह बनाया जाता है कि बाइक को कीचड़ में चलाते सम ग्रिप बनी रहेष बाइक के सस्पेंशन भी काफी अच्छे होते हैं।

विशेषज्ञों की देखरेख में बना रेसिंग ट्रैक
इस अनोखी रेसिंग के ट्रैक निर्माण हेतु आयोजकों द्वारा मिट्टी का उपयोग किया गया है। ट्रैक निर्माण हेतु फेडेरशन से इसके विशेषज्ञ शहर आए। आयोजन में सुरक्षा की जिम्मेदारी मार्शल्स और छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स की समिति के सदस्यों की होगी। इस बड़े आयोजन हेतु जिला प्रशासन, आउटडोर स्टेडियम के लिए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया एवं सभी प्रकार की शासकीय अनुमति प्राप्त कर ली गई है।

देश भर के बाइकर्स पहुँचे रायपुर
इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पूरे देश के अलग अलग हिस्सों से बाइकर्स रायपुर आ चुके हैं। टूर्नामेंट में राष्ट्रीय स्तर के अलावा छत्तीसगढ़ वर्ग की रेस भी होगी। छत्तीसगढ़ वर्ग में केवल छत्तीसगढ़ के निवासी प्रतियोगी ही भाग ले सकेंगे। ऐसा नियम छत्तीसगढ़ के स्थानीय बाइकर्स को प्रेत्साहन देने के लिए रखा गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…