खेल डेस्क। टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है। अपनी पहली पारी 574/8 के स्कोर पर घोषित करने बाद भारत ने दूसरे दिन स्टंप्स तक श्रीलंका के चार विकेट निकाल लिए हैं। मेहमान टीम का स्कोर 108/4 है।

श्रीलंका को फॉलोऑन टालने के लिए अब भी 267 रनों की जरूरत है। रविचंद्रन अश्विन ने दो और रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट लिया। रवींद्र जडेजा ने करियर का दूसरा शतक जमाते हुए नाबाद 175 रन की पारी खेली। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन (61) के साथ सातवें विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी की। इन दोनों से पहले ऋषभ पंत ने 96 और हनुमा विहारी ने 58 रनों की पारी खेली थी।
भारत का 574/8 के जवाब में श्रीलंका की शुरुआत अच्छी रही। पहले विकेट के लिए दिमुथ करुणारत्ने और लाहिरू थिरिमाने ने 48 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को अश्विन ने थिरिमाने (17) को LBW आउट कर तोड़ा। अश्विन को ये विकेट कैरम बॉल पर मिला। भारत को दूसरी सफलता रवींद्र जडेजा ने दिमुथ करुणारत्ने (28) को LBW आउट कर दिलाई।
कोहली को मिला गार्ड ऑफ ऑनर
मोहाली के PSA स्टेडियम में विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। ये मैच उनके करियर में एक माइलस्टोन जोड़ रहा है। इसे यादगार बनाने के लिए उनकी टीम ने उन्हें नायाब तौहफा दिया। रवींद्र जडेजा ने कमाल की बैटिंग करते हुए 228 गेंदों पर नाबाद 175 रन बनाए।
कपिल का रिकॉर्ड तोड़ा
नाबाद 175 रन की पारी खेलने वाले जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 7वें नंबर बैटिंग करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा। कपिल ने 1986 में श्रीलंका के ही खिलाफ कानपुर टेस्ट में 163 रन बनाए थे।
स्पेशल क्लब का हिस्सा बने जडेजा
इसके साथ ही रवींद्र जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट लेने के अलावा 5000 रन बनाने वाले में दूसरे भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा कपिल देव ने किया था। कपिल ने टेस्ट और वनडे में 9031 रन बनाने के अलावा 687 विकेट लिए थे।
दोनों टीमें:
IND: रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और जयंत यादव।
SL: दिमुथ करुणरत्ने, लाहिरू थिरिमाने, पाथुम निसांका, चरित असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला, सुरंगा लकमल, विश्वा फर्नांडों, लसित एमबुलडेनिया और लाहिरू कुमारा।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…