Manipur Assembly Elections : दूसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से जारी, 2 महिलाओं समेत 92 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
Manipur Assembly Elections : दूसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से जारी, 2 महिलाओं समेत 92 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

मणिपुर। मणिपुर में विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण के लिए आज छह जिलों की 22 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। जो शाम चार बजे तक चलेगा।

दूसरे चरण के चुनाव में 1,247 मतदान केंद्र हैं। कोरोना पॉजिटिव मतदाताओं को अंतिम घंटे में दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजे के बीच मतदान करने की इजाजत दी जाएगी। मणिपुर विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।

मणिपुर के छह जिलों की 22 सीटों पर दो महिलाओं सहित 92 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके चुनावी भाग्य का फैसला इस चुनाव में होना है। आज जिन 22 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होने जा रहा है, उनमें लिलोंग, थौबल, वांगखेम, हीरोक, वांगजिंग तेंथा, खंगाबो, वाबगई, काकचिंग, हियांग्लाम, सुगनू, जिरीबाम, चंदेल (एसटी), तेंगनौपाल (एसटी), फुंग्यार (एसटी), उखरुल (एसटी) चिंगाई (एसटी), करोंग (एसटी), माओ (एसटी), तदुबी (एसटी), तमी (एसटी), तामेंगलोंग (एसटी), और नुंगबा (एसटी) शामिल हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net