रायपुर : प्रदेश की न्यायपालिका में जल्द ही इन्फर्मेशन टेक्नॉलॉजी के प्रभावी उपयोग को लेकर बड़े पैमाने पर बदलाव होने जा रहे हैं। इन बदलावों के बाद प्रदेश के सभी न्यायालयों में आई टी से जुड़े ई-कोर्ट, ई-चालान प्रणाली की प्रगति के लिए प्रयास किए जाएंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ के न्यायालयों में न्यायिक प्रक्रिया को नागरिकों के लिए सुविधाजनक और पारदर्शी बनाने तथा नागरिकों को त्वरित रूप से ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग पहलो से ही किया जा रहा है। अब इसे और बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।

इस संबंध में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी के साथ साथ न्यायपालिका के अन्य अधिकारी और प्रदेश के मंत्री व्ही.आई.पी. गेस्ट हाउस पहुना में हुई बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में छत्तीसगढ़ के उच्च न्यायालय सहित प्रदेश के न्यायालयों में सुविधाएं बढ़ाने, न्यायालयों में आई.टी. के और अधिक प्रभावी उपयोग, ई-कोर्ट और ई-चालान प्रणाली की प्रगति, कोर्ट में अभियुक्तों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थिति सहित उच्च न्यायालय तथा छत्तीसगढ़ के न्यायालयों से संबंधित विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में विधि एवं विधायी मंत्री मोहम्मद अकबर, हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल संजय जायसवाल, उच्च न्यायालय के रजिस्ट्री अधिकारी, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू सहित उच्च न्यायालय और राज्य शासन के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर