नेशनल डेस्क। रूस-यूक्रेन के युद्ध के बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की के लगभग 35 मिनट तक बात की। मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी और राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच यूक्रेन के मौजूदा हालतों को लेकर चर्चा की गई।

बता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की से करीब 35 मिनट बात की। दोनों नेताओं ने यूक्रेन के मौजूदा हालात पर चर्चा की। PM मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच लगातार बातचीत की कोशिशों की भी सराहना की। बता दें पीएम मोदी जेलेंस्की के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी बात करेंगे।

एक रिपोर्ट के अनुसार जेलेंस्की से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने में यूक्रेनी सरकार की मदद के लिए जेलेंस्की का धन्यवाद किया। PM मोदी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सूमी में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने की कोशिशों में यूक्रेन सरकार लगातार मदद करती रहेगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर