रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान भाजपा के विधायकों ने सदन से वाक आउट किया। इससे पूर्व खाद्य एवं सांख्यिकी मंत्री अमरजीत भगत ने विधानसभा में छत्तीसगढ़ का आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया। उनकी रिपोर्ट के आधर पर छत्तीसगढ़ का जीडीपी दर 11.5 प्रतिशत है। जीएसडीपी में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। कृषि, उद्योग और सेवा क्षेत्र में भी जीएसडीपी बढ़ा है। कृषि में 3.88 फीसदी वृद्धि, उद्योग क्षेत्र में 15.44 फीसदी और सेवा क्षेत्र में 8.54 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार छत्तीसगढ़ में प्रति व्यक्ति अनुमान 1 लाख 18 हजार 401 आया है। याने पिछले साल की तुलना में प्रति व्यक्ति आय में करीब 11.93 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…