Corona Updates : देश में बीते 24 घंटे में मिले 2,338 नए केस, 19 लोगों ने गवाई जान
Corona Updates : देश में बीते 24 घंटे में मिले 2,338 नए केस, 19 लोगों ने गवाई जान

नेशनल डेस्क। देशभर में कोरोना वायरस के आंकड़े घटने लगे है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,993 नए मामले समाने आए है। इसी के साथ कोरोना के एक्टिव केस हुए 50,000 से कम पर पहुंच गए है।

वहीं बीते दिन देश में कोरोना के 4,362 नए मामले दर्ज किए गए थे। जबकि कोरोना से 66 लोगों की मौत हुई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, सक्रिय मामले घटकर 49,948 हो गए हैं। 108 मौतों के साथ, अब तक मरने वालों की संख्या 5,15,210 हो गई है। कुल 42406150 मरीज ठीक हो चुके हैं।

663 दिनों में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोरोना के मामलों में सबसे कम दर्ज किए गए. पिछली बार भारत में कोरोना के नए मामले 4,000 से नीचे 15 मई 2020 को दर्ज किए गए थे, जब देश में 3,967 ताजा मामले सामने आए थे। लगातार 30 दिनों तक दैनिक COVID-19 मामले एक लाख से कम रहे हैं और यह दूसरा सीधा दिन है जब नए मामलों की संख्या 5,000 से कम रही है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 179.13 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net