TRP डेस्क : रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग में लगातार पुतिन के सिपाही जेलेंस्की पर भारी पड़ रहे हैं। आज 13 दिन हो गए लगातार हो रहे हमलों के बीच संघर्ष विराम के कोई संकेत दिखाई नहीं पड़ रहे हैं। जहाँ एक ओर अधिकांश पश्चिमी देश यूक्रेन के समर्थन की बातें कर रहे हैं लेकिन दूसरी ओर प्रत्यक्ष रूप आगे आकर यूक्रेन की मदद करने वाले देश बहुत कम हैं।

इसी तनातनी के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने किसी पश्चिमी देश के द्वारा उनकी मदद न किए जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि “हमले के 13 दिन होने के बाद भी कोई पश्चिमी देश हमारी मदद के लिए सामने नहीं आए। अगर वे चाहते तो हमले रोके जा सकते थे। किसी पश्चिमी देश ने युद्ध विराम की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। हमारे शहरों को हमले से बचाया जा सकता था, लेकिन वे इसमें नाकाम रहे।”

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर