रायपुर। आज किसान मोर्चा ने पैदल मार्च कर सरकार द्वारा प्रस्तावित करणी कृपा उद्योग लगाने का विरोध किया। छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के हजारों किसानों के साथ विधानसभा का घेराव करने के लिए पैदल निकल पड़े। बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा खैरझिटी,कौवाझर, मालीडीह और तुम गांव क्षेत्र की कृषि भूमि पर यह उद्योग लगाया जा रहा है। जिसके कारण इनकी कृषि जमीन और जलवायु को पूरी तरह से खराब कर देगा।

बता दें इसके साथ ही छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा ने वहां के कोडार बांध का पानी उद्योगों को ना देने की अपील भी की है। इसके अलावा वह सरकार से मांग कर रहे हैं कि कृषि भूमि पर काबिज सभी उद्योगों को निरस्त किया जाए। अपनी इन्हीं सब मांगों को लेकर वह विधानसभा का घेराव करने जा रहे हैं जो कि पैदल मार्च के रूप में रहेगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर