प्रमोद सावंत

टीआरपी डेस्क। Goa Election Results: गोवा की सांकेलिम विधानसभा सीट से प्रमोद सावंत चुनाव जीत गए हैं। उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी धर्मेश सगलानी से वे 600 से अधिक मतों से जीते हैं।

सरकार बनाने के सवाल पर प्रमोद सावंत ने कहा कि उनसे 3 निर्दलीयों ने समर्थन का वादा किया है। जानकारी के मुताबिक गोवा में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बाद आज शाम राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है।

गोवा में 40 सीटों के लिए सुबह 8 बजे से जारी काउंटिंग में शुरुआती दौर से ही भाजपा आगे चल रही है। हालांकि बीच में कांग्रेस और भाजपा में कड़ी टक्कर होती हुई नजर आ रही थी। बता दें कि गोवा में पिरोल सीट से बीजेपी प्रत्याशी गोविंद गौड़े और Sanvordem सीट से भाजपा के गणेश गांवकर जीत चुके हैं।

वहीं टीएमसी ने कहा कि हम इस जनादेश को पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं। हम हर गोयनकर का विश्वास और प्यार जीतने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। चाहे कितना भी समय लगे, हम यहां रहेंगे और हम गोवा के लोगों की सेवा करना जारी रखेंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर