Punjab Election Result: पंजाब में आम आदमी पार्टी ने बहुमत से जीत हासिल कर ली है। आप के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल के प्रत्याशी भगवंत मान का पंजाब की जनता ने हर्षोल्लाष से स्वागत किया है। भगवंत मान ने संगरूर से पंजाब की जनता का आभार जताया।

बता दें संगरूर में अपने घर की छत पर बने मंच से भगवंत मान, उनकी माँ और उनकी बहन ने लोगों का आभार जताया। इस दौरान भगवंत मान की माँ हरपाल कौर भावुक होकर मंच पर ही रो पड़ी। उन्होंने कहा कि, “पूरे पंजाब का धन्यवाद, जिसने हमें इतना सम्मान दिया।” इतना कहकर उन्होंने माइक छोड़ दिया। इसपर मान ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, “आप लोगों ने अपनी जिम्मेदारी निभा दी है, अब मेरी बारी है।”
बता दें भगवंत मान की बहन मनप्रीत ने भी इस दौरान पंजाब की जनता का आभार जताते हुए कहा कि, “ये पूरे पंजाबियों की जीत है। ये मेरे भाई को जो सम्मान और स्नेह मिला है, मैं उससे खुश हूं। आशा है कि स्नेह मिलता रहेगा और भाई भी लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।”
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…