CG Budget Session: आज भू-राजस्व संहिता समेत 2 महत्वपूर्ण विधेयक विधानसभा में होंगे पेश, इन विषयों पर होगा सवाल-जवाब
CG Budget Session: आज भू-राजस्व संहिता समेत 2 महत्वपूर्ण विधेयक विधानसभा में होंगे पेश, इन विषयों पर होगा सवाल-जवाब

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र 2022 के पांचवें दिन की शुरुआत भी हंगामेदार रही। रेडी टू ईट मामले को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष ने छत्तीसगढ़ सरकार पर महिलाओं का रोजगार छीनने का आरोप लगाया।

उद्योगपतियों को रेडी टू ईट का काम देने पर आपत्ति भी जताई। विपक्ष ने कहा कि उद्योगपतियों को काम देने से प्रदेश की हजारों महिलाओं का रोजगार छीन गया है। 1605 समूह के 16 हजार से ज्यादा महिलाएं बेरोजगार हो गईं हैं। बैंक से लोन लेकर घर में मशीन लगाकर महिलाओं ने रेडी टू ईट का काम शुरू किया था। विपक्ष ने इस मामले की जांच की मांग की है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा में रेडी टू ईट मुद्दा गूंजा’कार्यकर्ताओं ने खूब मेहनत की लेकिन जनता का जनादेश स्वीकार’महिला एवं बाल विकास मंत्री ने जांच कराने से साफ इनकार किया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार संचालन किया जा रहा है। इसके बाद विपक्ष ने एक बार फिर हंगामा किया। विपक्ष ने गर्भ गृह में भी प्रवेश किया।

इसके अलावा छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बोधघाट परियोजना का मामला उठाया। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने पूछा कि डीपीआर बनाने का काम कब तक पूरा होगा?

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर