TRP डेस्क : भारत की ओर से अचानक बुधवार को पाकिस्तान की ओर मिसाइल दाग दी गई। बताया जा रहा है कि यह घटना गलती से हुई। तकनीकी मेंटेनेंस के दौरान गलती से यह घटना हुई है। रक्षा मंत्रालय की ओर से पत्र जारी कर मामले की जानकारी दी गई है। इसके साथ ही रक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में खेद भी जताया है।

रक्षा मंत्रालय ने जारी पत्र में कहा है कि “9 मार्च 2022 को, नियमित रखरखाव के दौरान, एक तकनीकी खराबी के कारण मिसाइल की आकस्मिक फायरिंग हो गई। भारत सरकार ने इस घटना पर गंभीरता से विचार करते हुए एक उच्च स्तरीय कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि मिसाइल पाकिस्तान में गिरी। यह घटना जहां अत्यंत खेदजनक है, वहीं राहत की बात यह भी है कि हादसे में किसी की जान नहीं गई है।”

इस घटना पर पाकिस्तान ने पहले ही आपत्ती दर्ज की थी। पाकिस्तानी अधिकारियों ने इस घटना को ‘अकारण हवाई सीमा का उल्लंघन’ बताया था। पाकिस्तानी ऑथॉरिटी ने बताया था कि “कोई भारतीय सुपर सॉनिक फ्लाइंग आब्जेक्ट पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हुआ था।”

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर