File Photo

TRP डेस्क : रविवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली जाएंगे। दिल्ली में प्रदेश की नई सरकार के गठन के संबंध में अहम बैठक होगी। इस बैठक में PM मोदी और अमित शाह से योगी आदित्यनाथ चर्चा करेंगे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में पीएम और गृह मंत्री के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ पूरी उत्तर प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहेंगे। बता दें इस बैठक में ही नए मंत्रिमंडल के सदस्यों के नामों पर गहन चर्चा होगी और मुहर भी लगेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 मार्च को लखनऊ में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होगा।

मंत्रिमंडल में नए चेहरे हो सकते हैं शामिल

योगी सरकार का नया अवतार 2.0 अब उत्तर प्रदेश में काम करने को तैयार है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हुई हैं कि नए 2.0 अवतार में किसको शामिल होने का मौका मिलेगा। इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है। पार्टी के लोगों का कहना है कि अब तक किसी भी स्तर पर मंत्रिमंडल को लेकर कोई चर्चा नही हुई है। फिर भी यह लगभग तय माना जा रहा है कि बार सरकार में कुछ नए चेहरों को मौका मिलेगा। वहीं बड़ी संख्या में जीत कर आए सरकार के मंत्रियों में से कुछ को रिपीट किया जाएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर