रायपुर। चुनाव आयोग ने विधायक देवव्रत सिंह के निधन से खाली हुई खैरागढ़ विधान सभा में उपचुनाव की तिथि घोषित कर दी है। खैरागढ़ सहित तीन अन्य विधान सभा और एक लोकसभा में एक साथ उप चुनाव होंगे।

चुनाव आयोग द्वारा जारी प्रेस रिलीज में पश्चिम बंगाल में आसनसोल लोकसभा और बैलीगंज विधान सभा, छत्तीसगढ़ में खैरागढ़ विधानसभा, बिहार में बोचाहन और महाराष्ट्र में कोल्हापुर नार्थ में विधानसभा उपचुनाव करने की घोषणा की गई है। चुनाव की अधिसूचना 17 मार्च को जारी होगी और मतदान 12 अप्रैल को तथा मतगणना 16 अप्रैल को होगी।

छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिखा राजपूत ने चुनाव के संबंध में प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए कहा है कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से कराये जायेंगे। खैरागढ़ में उपचुनाव करने के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।
देखिये VIDEO :
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…