उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

टीआरपी डेस्क। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 255 सीटें जीत कर सत्ता में वापसी की। इस विधानसभा चुनाव में कई रिकार्ड भी बने। कुछ प्रत्याशी सबसे सर्वाधिक मतों से जीते तो कुछ एक हजार से भी कम मतों के अंतर से चुनाव जीतने में सफल रहे।

फिलहाल इस मामले में बीजेपी के प्रत्याशियों की संख्या समाजवादी पार्टी की तुलना में ज्यादा है। यूपी चुनाव में जहां बीजेपी के 7 प्रत्याशी 1000 से कम वोटों के अंतर से जीतने में कामयाब रहे वहीं समाजवादी पार्टी 6 प्रत्याशी 1000 से कम वोटों के अंतर से जीतर विधानसभातक का सफर तय किया है।

इसके उलट गाजियाबाद जिले की साहिबाबाद सीट से बीजेपी के प्रत्याशी सुनील कुमार शर्मा ने सबसे ज्यादा अंतर से जीत दर्ज की और चुनाव में उन्हें कुल 3,22,882 वोट मिले। वहीं केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह ने भी रिकॉर्ड बनाया। उन्हें 244319 वोट मिले।

विजयी प्रत्याशीविधानसभा क्षेत्रदलअंतर
अशोक कुमार रानाधामपुर बीजेपी203
सकेंद्र प्रतापकुर्सी बीजेपी217
स्वामी ओमवेशचांदपुर एसपी234
फरीद महफूज किदवईरामनगर एसपी261
मोहम्मद ताहिर खानइसौली एसपी269
बलदेव औलखबिलासपुर बीजेपी307
कृष्णपाल मलिकबड़ौत बीजेपी315
मुकेश चौधरीनकुड़ बीजेपी315
वीर विक्रम सिंहकटरा बीजेपी357
प्रदीप कुमार यादवडिबियापुर एसपी473
सैयदा खातूनसैयदा खातून एसपी771
रितेश कुमार गुप्तामुरादाबाद नगर बीजेपी782
सचिन यादवजसराना एसपी836