नेशनल डेस्क। उत्तरप्रदेश में प्रचंड बहुमत से शानदार जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। बता दें इसके बाद अब योगी आदित्यनाथ अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे।

यह सूचना मिल रही है कि उत्तरप्रदेश में मिली शानदार जीत के बाद योगी आदित्यनाथ 13 मार्च (रविवार) को दिल्ली के दौरे पर रहेंगे। मिली जानकारी के अनुसार यहां योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात करेंगे। आशंका जताई जा रही है कि होली के बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) यूपी की नई सरकार बनाने के लिए शपथ ग्रहण कर सकते है।

प्रचंड बहुमत से बनी योगी सरकार 2.0

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने दूसरी बार भारी बहुमत से जीत हासिल की है। विधानसभा चुनाव 2022 में यूपी की जनता ने यह सिद्ध कर दिया है कि “यूपी के लिए योगी है उपयोगी।” राज्य की जनता सीएम योगी के काम से संतुष्ट है और एक बार फिर राज्य की कमान उनके हाथ में सौंपने तैयार है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने सहयोगी दलों के साथ 273 सीटों पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत हासिल किया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर