CBSE 10th Term 1 Result : बोर्ड ने 10वीं टर्म-1 का परिणाम किया जारी, स्कूलों को ई-मेल के माध्यम से भेजा रिजल्ट
CBSE 10th Term 1 Result : बोर्ड ने 10वीं टर्म-1 का परिणाम किया जारी, स्कूलों को ई-मेल के माध्यम से भेजा रिजल्ट

नेशनल डेस्क। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कल शुक्रवार 11 मार्च को कक्षा 10वीं के टर्म-1 की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस बार बोर्ड ने ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी नहीं किया है बल्कि स्कूल प्रशासन को ई-मेल के माध्यम रिजल्ट भेज कर जारी किया है।

जिससे स्कूल प्रशासन अपनी आधिकारिक शिक्षा मेल आईडी के माध्यम से परिणाम को चेक कर सकते हैं। छात्र अपने-अपने संबंधित स्कूल प्रशासन से जाकर अपना स्कोरकार्ड ले सकते हैं।

इससे पहले यही अंदाजा लगाया जा रहा था कि परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होंगे। स्कूल छात्रों के परिणाम को डाउनलोड कर के इस छात्रों को दे सकते हैं। सभी छात्र अपने संबंधित स्कूलों से संपर्क करें।

12वीं के परिणाम भी जल्द जारी होंगे

सीबीएसई की ओर से अब बारहवीं कक्षा के परिणाम भी जल्द ही जारी किए जा सकते हैं। दरअसल, बीते कई दिनों से बड़ी संख्या में छात्र सोशल मीडिया पर परिणाम को जारी करने की मांग कर रहे थे।

आधिकारिक वेबसाइट पर भी जारी हो सकते हैं परिणाम

सीबीएसई की ओर से 10वीं कक्षा के टर्म – 1 परीक्षा परिणाम ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर भी जारी किए जा सकते हैं। ऐसा होने पर छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।

ऑनलाइन माध्यम से ऐसे चेक कर सकेंगे परिणाम?

  • सबसे पहले छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर दिखाई दे रहे CBSE 10th Term 1 Result 2022 या CBSE 12th Term 1 Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
  • यहां मांगी जा रही जानकारी जैसे अपना रोल नंबर और जन्मतिथि आदि दर्ज कर के सबमिट करें।
  • अब आपके सामने की स्क्रीन पर आपका परिणाम प्रदर्शित हो जाएगा।
  • इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net