रायपुर : छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग के द्वारा इन दिनों ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी में टैक्स बकाया या टैक्स चोरी के मामले में संलिप्त पाए जाने पर वहनों की जब्ती भी की जा रही है। इस कार्रवाई से टैक्स न पटाने वाले डिफॉल्टर कंपनियों में दहशत का माहौल है। रविवार को परिवहन विभाग के द्वारा राजधानी के जायसवाल NECO, SKS, सार्थक इस्पात, गोदावरी इस्पात, हाइटेक यार्ड, शारदा एनर्जी सिलतरा सहित कई फैक्ट्रियों में छापेमारी की गई, इन स्थानों से टैक्स डिफॉल्टर कई गाड़ियों को कब्जे में लिया गया है। नामी कंपनी और फैक्ट्रियों में छापेमारी से इलाके में खलबची मच गई है। आज की पूरी कार्रवाई में 50 लाख से ज्यादा की टैक्स चोरी कर रहे 40 से अधिक वाहनों पर जब्ती की कार्रवाई की गई है।

छापामारी की कार्रवाई रायपुर आरटीओ और रायपुर फ़्लाइंग स्क्वॉड की संयुक्त टीम के द्वारा की गई है। इनमें बिना टैक्स जमा किये संचलित किए जा रहे वाहनों को जब्त किया गया है। इस कार्रवाई में ARTO युगेश्वरी वर्मा, TI अनिल घरडे, सोभा देवांगन राजाराम धृतलहरे और नगर सैनिक डाकेश्वर राजपूत उमेश तिवारी की टीम शामिल थी। इन कंपनियों में कार्रवाई में पता चला कि छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग को करीब 50 लाख का चूना लगाया जा रहा था, जिसकी रिकवरी के लिए कार्रवाई की गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर