रायुपर : प्रदेश में होने जा रहे खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए गठित चुनाव समिति के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया, प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम 15 मार्च 2022 को अहम बैठक करने जा रहे हैं। यह बैठक शाम 7:00 बजे रायपुर स्थित कांग्रेस मुख्यालय, राजीव भवन में आयोजित की जाएगी।


केवल एक विधानसभा में उपचुनाव के संबंध में प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री मिलकर रणनीति बनाएंगे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस के लिए यह चुनाव कितना महत्वपूर्ण है, जिसके लिए प्रदेश प्रभारी से लेकर मुख्यमंत्री तक अपनी पूरी ताकत झोंकने वाले हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…