टीआरपी डेस्क। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद अब उत्तरप्रदेश विधान परिषद (एमएलसी) चुनाव का बिगुल बज चूका है। एमएलसी चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है।

दरअसल, एमएलसी चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में टिकट पर विचार चल रहा है। इस बीच बड़ी खबर आ रही है। बता दें बीजेपी ने एमएलसी चुनाव को लेकर बड़ा फैसला किया है। भाजपा ने यह साफ कर दिया है कि भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में हारने वाले नेताओं को टिकट नहीं देगी।

12 मार्च को होगी मतगणना

बता दें आयोग ने 28 जनवरी को घोषणा की थी कि द्विवार्षिक विधान परिषद चुनाव 3 और 7 मार्च को दो चरणों में होंगे। मतगणना 12 मार्च को होनी थी, लेकिन अब दोनों चरणों में 9 अप्रैल को मतदान होगा और 12 अप्रैल को मतगणना की जाएगी। बता दें सदस्यों का कार्यकाल सात मार्च को समाप्त हो गया। उल्लेखनीय है कि मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकरण के निर्वाचन क्षेत्र में दो सीटें हैं, जिसके लिए अलग-अलग चुनाव होंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर