Chhattisgarh Budget : आज CM बघेल सदन में रखेंगे एडसमेटा कांड की जांच रिपोर्ट, शिक्षा विभाग से जुड़े सवालों का जवाब देंगे मंत्री प्रेमसाय
Chhattisgarh Budget : आज CM बघेल सदन में रखेंगे एडसमेटा कांड की जांच रिपोर्ट, शिक्षा विभाग से जुड़े सवालों का जवाब देंगे मंत्री प्रेमसाय

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज छठवां दिन है। कार्यवाही के दौरान पिछले दो दिनों में घटी कुछ घटनाओं की वजह से इसके हंगामेदार होने के आसार बढ़ गए हैं। बताया जा रहा है, सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एडसमेटा कांड न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट विधानसभा में रखेंगे।

वहीं शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम व राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल विधानसभा में सवालों का सामना करेंगे। आज पक्ष विपक्ष के विधायकों ने अनुकम्पा नियुक्ति के अलावा शिक्षक के रिक्त पदों की जानकारी, पदोन्नति भर्ती परीक्षा के बाद शिक्षको के सत्यापन, आत्मानंद स्कूल के सवाल शिक्षा मंत्री से पूछे है।

इसके अलावा स्कूलों को दी गयी स्वछता निधि की राशि, सरस्वती सायकिल योजना,अहाता विहीन स्कूलों की जानकारी, छात्रावासो के लिये सामग्री खरीदी,आत्मरक्षार्थ योजना हेतु छात्राओं को ट्रेनिंग देने हेतु फंड, छात्रावास भवनों की जानकारी मांगने हेतु सवाल लगाया गया हैं।

इसके अतिरिक्त धान खरीदी केंद्रों, किसानों के पंजीयन व टोकन व्यवस्था के अलावा राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत बोनस भुगतान,बारिश से भीगने पर होने वाले धान नुकसान पर मुआवजा राशि के अलावा, प्रदेश में लघु,सीमांत, व भूमिहीन कृषकों की जानकारी व उन्हे मिलने वाली सहायता राशि की जानकारी के अलावा गन्ना खरीदी के दर के बारे में प्रश्न पूछे गए है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर