TRP डेस्क : कश्मीर से विस्थापित कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ इन दिनों मीडिया और राजनीतिक दलों में काफी चर्चा में हैं। हर कोई इस फिल्म को एक बार देखने की सलाह दे रहा है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो फिल्म को देखकर काफी इमोशनल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर काफी बातें चल रही हैं। इसी बीच लोकसभा से बसपा सांसद दानिश अली ने फिल्म ‘द काश्मीर फाइल’ को बैन करने की मांग की है। दानिश बहुजन समाजवादी पार्टी से अमरोहा से सांसद हैं।

वहीं द कश्मीर फाइल्स फिल्म के संबंध में संतो ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। पूर्व सांसद डॉ रामविलास दास वेदांती ने कहा है कि “फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार की सच्चाई को दिखाया गया है, लेकिन फिल्म में जितना दिखाया गया है असलियत उससे भी भयावह थी।”

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर