भगवंत मान

टीआरपी डेस्क। पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की एक तरफा बहुमत से जीत के बाद पंजाब के नामित भगवंत मान बुधवार को अकेले शपथ लेंगे। आगामी 16 मार्च को आप के मनोनीत नेता भगवंत मान पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में दोपहर 12:30 बजे शहीद शहीद भगत सिंह नगर जिले में स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में शपथ लेंगे। बता दें भगवंत मान ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए पंजाब की जनता को आमंत्रित किया है।

भगवंत मान ने वीडियो के माध्यम से सभी पंजाब की जनता को आमंत्रित करते हुए कहा कि, “आइए सभी मिलकर शहीद भगत सिंह जी के सपनों का पंजाब बनाएं। 16 मार्च, बुधवार को खटकर कलां में शपथग्रहण समारोह में आने का आप सभी को निमंत्रण देता हूं। मैं लोगों से 16 मार्च खटकर कलां पहुंचने का अनुरोध करता हूं। मैं अपने भाइयों से अनुरोध करता हूं कि उस दिन पीली पगड़ी पहनें और बहनें पीली शॉल/स्टोल पहनें। हम उस दिन खटकर कलां को ‘बसंती रंग’ में रंगेंगे।”

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर