टीआरपी डेस्क। उत्तरप्रदेश में प्रचंड बहुमत समेत चार राज्यों में अपनी जीत का डंका बजाने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी इन चार राज्यों मे पर्यवेक्षक (मंत्रिमंडल का गठन करने) भेजने का निर्णय कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी ने गृहमंत्री और भाजपा नेता अमित शाह को उत्तरप्रदेश का पर्यवेक्षक बनाया गया है। इसके आलावा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी यूपी का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इसके अलावा उत्तराखंड के लिए बीजेपी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को पर्यवेक्षक के रूप में चुना गया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कानून किरण रिजिजू ने मणिपुर की कमान संभालेंगे। गोवा के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और एल मुर्गन को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर