टीआरपी डेस्क। देश में कोरोना वायरस के मामलों में आए दिन कमी आ रही है। लेकिन कोरोना पूरी तरह ख़त्म नहीं हुआ हैं। कोरोना से इस जंग में वैक्सीन एक ढाल की तरह काम आया। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र ने यह ऐलान किया था कि अब 12-14 साल के बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन लगाई जा सकेगी।

दरअसल, 16 मार्च यानी कल से 12-14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है। इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने दी थी। इसके आलावा अब 60+ साल के सभी लोग अब बूस्टर डोज लगवा सकेंगे। बता दें अभी तक भारत में हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60+ जिन्हें कोई co-morbidity हैं, उनको ही वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई जा रही थी।

केवल जिला अस्पताल में लगेगा वैक्सीन

मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 16 मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। अबतक 13.21 लाख बच्चों के टीकाकरण की तैयारी पूरी कर ली गई है। बता दें वैक्सीनेशन नियमों के अनुसार वर्ष 2008, 2009 और 2010 में जन्मे बच्चों को टीके लगाए जाएंगे। केवल जिला अस्पतालों में ही बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा, ब्लॉक और फिल्ड में नहीं। इसकी जानकारी राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर वी. आर. भगत ने प्रेस वार्ता (Press Conference) के माध्यम से दी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर