रायपुर। कभी स्वच्छता के मामले में रायपुर नगर निगम में ब्रांड एम्बेस्डर रहे अमर बंसल पार्षद का निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद नगर निगम में सत्ता पक्ष के खिलाफ काफी मुखर है। नगर निगम की सामान्य सभा में भी आज वे आज कुछ अलग ही अंदाज में नजर आये।

रायपुर शहर में मच्छर की समस्या को लेकर निगम का ध्यान आकर्षित करने के लिए पार्षद अमर बंसल मच्छरदानी पहनकर व्हाइट हॉउस पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि रायपुर नगर निगम परिषद अंधा और बहरा हो चुका है। मच्छरों के कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है। मच्छर से मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियां फैल रही हैं लेकिन मच्छरों की रोकथाम के लिए निगम ने कोई सार्थक कदम नहीं उठाया है।
पार्षद अमर बंसल ने ये भी कहा कि नगर निगम की ओर से दवा के नाम पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। उन्होंने नगर निगम प्रशासन से मांग की है कि रायपुर को मच्छरों की समस्या से जल्द निजात दिलाएं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…