रायपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा पांच राज्यों के चुनाव परिणामों के बाद की जा रही टिप्पणी की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निंदा की है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कपिल सिब्बल जैसे नेता कभी चुनाव प्रचार में जाते नहीं, इन लोगों को मेहनत करनी नहीं है, पसीना नहीं बहाना है, और जब नतीजे आये तो केवल बयानबाजी करनी है।

भूपेश बघेल ने कहा कि ऐसे लोग कांग्रेस को कमजोर करने वाले हैं। जहां तक राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की बात है, उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए तत्काल सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाई। अपने विचार रखे। चूंकि संगठन में चुनाव घोषित हो चुके हैं और प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इसलिए सीडब्ल्यूसी में सदस्यों ने कहा कि किसी तरह के बदलाव की जरूरत नहीं है। इस मुद्दे पर भूपेश बघेल ने क्या कहा, देखिये इस VIDEO में :
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…