प्रदेश में शराब की दुकानें बढ़ीं, मगर राजस्व हुआ कम, आखिर क्यों..?
प्रदेश में शराब की दुकानें बढ़ीं, मगर राजस्व हुआ कम, आखिर क्यों..?

रायपुर। विधानसभा के प्रश्नकाल में आज विपक्ष ने शराब का मुद्दा उठाया। नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने इस मामले में पूछे गए सवाल पर आबकारी मंत्री से मिले जवाब के बाद सरकार को घेरने का प्रयास किया।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने प्रश्नकाल में पूछा था कि प्रदेश भर में सन 2019 से अब तक कितनी शराब दुकाने बंद की गईं, कितनी नई खोली गईं, कितने बार का लाइसेंस दिया गया ? साथ ही राजस्व आय की वर्षवार जानकारी मांगी गई।

इस संबंध में आबकारी मंत्री कवासी लखमा से मिले जवाब के बाद धरमलाल लाल कौशिक ने कहा कि सरकार ने अपनी घोषणापत्र के मुताबिक शराबबंदी तो की नहीं, वहीं जितनी दुकानें बंद की गईं, उससे ज्यादा खोलने की अनुमति दे दी गई। कौशिक ने बड़ा सवाल यह उठाया कि अगर शराब दुकानों की संख्या बढ़ी है तो पूर्व के मुकाबले में अभी राजस्व में कमी क्यों हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में अवैध शराब की बिक्री के चलते ऐसा हो रहा है और इसे बाकायदा संरक्षण मिला हुआ है।

देखिये VIDEO :

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net