Assembly Elections : चुनावी राज्यों में शपथग्रहण का सिलसिला जारी, पंजाब के नए CM भगवंत मान का पहला दिन, विधायकों को दिलाई जाएगी शपथ
Assembly Elections : चुनावी राज्यों में शपथग्रहण का सिलसिला जारी, पंजाब के नए CM भगवंत मान का पहला दिन, विधायकों को दिलाई जाएगी शपथ

नेशनल डेस्क। 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब इन राज्यों में नई सरकार का शपथ लेने का सिलसिला जारी है। सबसे पहले पंजाब में कल बुधवार को नई सरकार ने शपथ ले लिया। पंजाब में आम आदमी पार्टी ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए पहली बार सत्ता पर काबिज हुई है और भगवंत मान नए मुख्यमंत्री बन गए हैं।

आज नए मुख्यमंत्री भगवंत मान के कार्यकाल का आज पहला दिन है। आज से राज्य के 16वीं विधानसभा की कार्यवाही भी शुरू होने जा रही है। सदन के पहले दिन 117 विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। प्रोटेम स्पीकर डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर नवनियुक्त विधायकों को शपथ दिलाएंगे। सुबह 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू होगी। यह सिर्फ तीन दिन ही चलेगी।

जबकि अन्य चार राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में बीजेपी सरकार बनाने की कवायद में लगी हुई है। हालांकि कहां जा रहा है कि इन राज्यों में होली के बाद नई सरकार का गठन होगा।

Trusted by https://ethereumcode.net