नेशनल डेस्क। उत्तरप्रदेश में योगी सरकार 2.0 के एक्शन में आते ही सभी गुंडे-बदमाश लाइन में आते नजर आ रहे है। पिछले कुछ दिनों से यूपी में कुछ हिस्ट्रीशीटर एक बार फिर पुलिस स्टेशन में लाइन लगाकर हाज़िरी देते नजर आए।

दरअसल, यूपी के सहारनपुर के अलग-अलग थानों में तीन दिनों के अंदर लगभग दो दर्जन हिस्ट्रीशीटरों ने आगे कभी अपराध न करने की कसम खाकर थाने में हाज़िरी लगाई। कुछ ऐसा ही हाल अन्य थानों का भी है, जहां हिस्ट्रीशीटर हाजिरी लगाकर भविष्य में अपराध करने की शपथ लेते दिखे। अबतक चिलकाना थाना में 10 से 11, गागलहेडी में 8 जबकि सरसावा थाना में 4 अपराधियों ने हाजिरी लगाई है।
थाना गागलहेडी में 8 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों ने थाने में पहुंच कर अपराध से तौबा की। 4 हिस्ट्रीशीटर तो अपने हाथ में ‘अपराध नहीं करूंगा’ लिखे पर्चे लेकर पहुंचे।

वहीं सोमवार को थाना सरसावा में 4 शातिर अवैध शराब का व्यापार करने वाले अपराधियों ने पहुंच कर भविष्य में अपराध ना करने की कसम खाई। यह सब थाना सरसावा क्षेत्र में अवैध शराब के काम में लिप्त थे। खास बात तो यह यही कि चारों शातिर थाने में अपनी मां के साथ पहुंचे थे। अपराधियों ने अपराध से तौबा करते हुए माफी मांगी और कहा कि हम आगे से कोई अपराध नहीं करेंगे।
एसपी सिटी ने बताया कि हर थाने के हिस्ट्रीशीटर की निगरानी रखी जाती है। अब जब वार्षिक निगरानी शुरू की गई है तो कुछ हिस्ट्रीशीटर अपने आप लाइन लगा कर थाने पहुंच रहे हैं। अपराधियों ने कहा है कि अब हम कभी अपराध नहीं करेंगे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…