होली पर चढ़ा पुष्पा का बुखार, "मैं झुकेगा नहीं, होली खेलेगा" टी-शर्ट्स की बढ़ी मांग, वहीं शराब दुकानों में लगी लंबी कतार

रायपुर। आज होलिका दहन से रंगो के त्योहार होली की शुरुआत हो गई है। बाजारों में कई तरह के पिचकारी और अलग-अलग आइटम्स बिक रहे है। पुष्पा फिल्म का क्रेज़ अबतक लोगों में है। मार्केट में पुष्पा का नया टी-शर्ट आया है जिसका बच्चों में बहुत डिमांड है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और इसके आस-पास कई शहरों में इस टी-शर्ट की डिमांड ज्यादा है। बता दें

“मैं झुकेगा नहीं, होली खेलेगा”

सफेद टीशर्ट में पुष्पा (अल्लू अर्जुन) की तस्वीर है जिसमें फिल्म के मशहूर डायलॉग “मैं झुकेगा नहीं, होली खेलेगा” लिखा हुआ हैं। इसके आलावा फिल्म के अलग-अलग डायलॉग प्रिंटेड टी शर्ट भी लोग खूब खरीद रहे हैं।

शराब दुकानों में लगी लंबी कतार

राज्य सरकार के आदेश के अनुसार होली के दिन यानी 18 मार्च को शराब दुकानें बंद रहेंगी। इसके चलते शराब दुकान में काफी भीड़ नजर आ रही है। होली के दिन शराब दुकानें न खुलने की वजह से 17 मार्च को सुबह से ही रायपुर के अलग-अलग शराब दुकानों में शराब प्रेमियों की लंबी कतारें नजर आई।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार होली की वजह से बीते महज 2 दिनों में 4 करोड़ से अधिक की शराब अकेले रायपुर में बिकने का अनुमान लगाया जा रहा है। होली के मौके पर भांग की भी बिक्री बढ़ती है और तात्यापारा स्थित दुकान में लोगों की भीड़ भी नजर आई।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर