सचिव की आत्महत्या के मामले में कांग्रेस नेता और अफसरों पर गिरी गाज, पुलिस ने किया FIR दर्ज

कोरिया। पंचायत सचिव छत्रपाल ने नेताओं और अफसरों जिम्मेदार ठहरा कर 22 फ़रवरी को आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष समेत तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

बता दें ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि रवि प्रताप सिंह, जनपद के सीईओ (CEO) अनिल अग्निहोत्री और पंचायत निरीक्षक राजकुमार पांडेय पर कोटडोल पुलिस ने धारा 306, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही भाजपा के पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े और पूर्व संसदीय सचिव चम्पादेवी पावले के साथ बड़ी संख्या में लोगों के थाने का घेराव करने के बाद कांग्रेस नेता पर FIR दर्ज हुई है।

बता दें पिछले महीने 22 फरवरी को पंचायत सचिव छत्रपाल ने आत्महत्या कर ली थी और उसने सुसाइड नोट में लिखा था कि ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष व सासंद प्रतिनिधि रवि प्रताप सिंह, जनपद सीईओ और पंचायत निरीक्षक मेरी मौत के लिए जिम्मेदार हैं। जिसके आधार पर अब नामित तीनों लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर