इस दिन किसानों के खाते में आएगी PM KIsan सम्मान निधि की 11वीं किस्त, जल्दी से चेक कर लें अपनी KYC
इस दिन किसानों के खाते में आएगी PM KIsan सम्मान निधि की 11वीं किस्त, जल्दी से चेक कर लें अपनी KYC

नई दिल्ली। (PM Kisan 11th Installment Credited) पीएम किसान की अगली या 11वीं किस्त की उलटी गिनती शुरू हो गई है। 1 अप्रैल 2022 के बाद कभी भी यह आपके खाते में गिर सकती है। बता दें पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश में 12 करोड़ अधिक किसान रजिस्टर्ड हैं।

रामनवमी से पहले आ सकती है 11वीं किस्त

इस योजना के तहत हर वित्त वर्ष में मोदी सरकार किसानों को 6000 रुपये 2000-2000 की तीन किस्तों में देती है। इसके तहत हर साल की पहली किस्त एक अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त एक अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त एक दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है।

यानी होली से पहले इस वित्त वर्ष की पहली और योजना शुरू के बाद से 11वीं किस्त आने की उम्मीद नहीं है।बता दें पीएमम किसान सम्मान निधि स्कीम मोदी सरकार ने 24 फरवरी 2019 को शुरू किया था और यह एक दिसंबर 2018 से ही प्रभावित हो गया था।

किस्तवार लाभार्थी किसानों की सूची

DEC-MAR 2021-22 की किस्त 10,93,22,605 किसानों के खातों में पहुंच चुकी है।
AUG-NOV 2021-22 की किस्त 11,18,25,734 किसानों को मिल चुकी है।
APR-JUL 2021-22 की किस्त 11,13,41,267 किसानों के बैंक खातों में पहुंच चुकी है।
DEC-MAR 2020-21 की किस्त 10,23,51,092 किसानों के बैंक खातों में पहुंच चुकी है।
AUG-NOV 2020-21 की किस्त 10,23,45,371 किसानों के बैंक खातों में पहुंच चुकी है
APR-JUL 2020-21 की किस्त 10,49,32,473 किसानों के बैंक खातों में पहुंच चुकी है।
DEC-MAR 2019-20 की 8,96,15,889 किसानों के बैंक खातों में पहुंच चुकी है।
AUG-NOV 2019-20 की किस्त 8,76,21,568 किसानों के बैंक खातों में पहुंच चुकी है।
APR-JUL 2019-20 की किस्त 6,63,33,988 किसानों के बैंक खातों में पहुंच चुकी है।
DEC-MAR 2018-19 की किस्त 3,16,11,932 किसानों के बैंक खातों में पहुंच चुकी है।