जम्मू-कश्मीर: LG मनोज सिन्हा के सलाहकार फारूक खान ने दिया इस्तीफा, विधानसभा चुनाव से पहले BJP में मिल सकती बड़ी जिम्मेदारी
जम्मू-कश्मीर: LG मनोज सिन्हा के सलाहकार फारूक खान ने दिया इस्तीफा, विधानसभा चुनाव से पहले BJP में मिल सकती बड़ी जिम्मेदारी

जम्मू/कश्मीर। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) के सलाहकार फारूक खान (Farooq Khan) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और अब उन्हें केंद्रशासित प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने वाली है।

जम्मू-कश्मीर: LG मनोज सिन्हा के सलाहकार फारूक खान ने दिया इस्तीफा, विधानसभा चुनाव से पहले BJP में मिल सकती बड़ी जिम्मेदारी

सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी खान बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय सचिव रह चुके हैं और पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे में कई पदों पर रहे हैं।जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में 1990 के दशक में आतंकवाद की कमर तोड़ने में खान का अहम योगदान रहा था।

ऐसी संभावना है कि खान को इस केंद्रशासित प्रदेश में पहले विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Assembly Election) के वास्ते पार्टी को तैयार करने की जिम्मेदारी दी जाए। उम्मीद है कि वर्तमान परिसीमन कार्य मई तक पूरा हो जाने पर अक्टूबर के बाद चुनाव कराये जाएंगे।

बता दें कि साल 2019 अगस्त में संविधान के अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाए जाने के बाद जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा वापस ले लिया गया था और उसे दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांट दिया गया था।