प्रमोद सावंत

टीआरपी डेस्क। प्रमोद सावंत एक बार फिर गोवा के सीएम बनेंगे। भाजपा विधायकों की बैठक में ‌उन्हें सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। बता दें कि गोवा विधानसभा चुनाव में कुल 40 सीटों में से बीजेपी ने 20 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

बीजेपी, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) और तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन से राज्य में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने जा रही है। सोमवार को हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षकों नरेंद्र सिंह तोमर और एल मुरुगन की मौजूदगी में सावंत को अपना नेता चुना गया। सावंत ने 2019 में मनोहर पर्रिकर की मृत्यु के बाद गोवा की बागडोर संभाली थी।

2017 के चुनावों में, कांग्रेस (Congress) सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी, लेकिन बीजेपी अपनी सरकार बनाने के लिए क्षेत्रीय दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों को लुभाने में कामयाब रही।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर