रायपुर। विधानसभा में आज ध्यानाकर्षण के दौरान मरवाही वन मंडल में पुलिया और स्टॉपडेम निर्माण में अनियमितता का मामला कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो ने उठाया। पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने गड़बड़ी की बात स्वीकार की और जब विपक्ष ने तत्काल कार्रवाई की मांग की तब उन्होंने सदन से ही 14 वन अधिकारियों और कर्मचारियों के निलंबन की घोषणा कर दी।

जिला पंचायत के निलंबन की भी घोषणा

पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव ने इसके साथ ही ज़िला पंचायत बिलासपुर में भ्रष्टाचार में मामले में सीईओ गजेंद्र ठाकुर के निलंबन की भी घोषणा की।मंत्री ने बताया कि गड़बड़ी करने वाले एक तत्कालीन डीएफओ के ख़िलाफ़ कार्रवाई की अनुशंसा समन्वय में भेजी जाएगी। जिन पर कार्रवाई की गई है उनमे DFO राकेश मिश्रा सेवानिवृत्त हो चुके हैं, और उनसे वसूली की कार्रवाई की जाएगी।

देखें निलंबित कर्मियों की सूची :

नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने इस मामले में क्या कहा जरा सुनिए :

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net