नेशनल डेस्क। भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के 22 मार्च को जारी ताजा कोविड आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के 1,581 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान देश में 2,741 मरीज कोविड से रिकवर हुए हैं और 33 लोगों की इससे मौत हुई है.

जबकि अब तक कोरोना वायरस के कुल 4,30,10,971 मामले दर्ज हो चुके हैं। देश में अभी कोरोना के 23,913 सक्रिय मामले हैं। रिकवर हुए मामलों की कुल संख्या 4,24,70,515 है। देश में अब तक कोरोना से कुल 5,16,543 मौतें हुई हैं।
वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की कुल 1,81,56,01,944 डोज लगाई जा चुकी हैं। बता दें कि देश में 12 से 14 साल के बच्चों को टीका लगना शुरू हो गया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…