नक्सलियों ने नारायणपुर-ओरछा सड़क खोदकर लगाए बैनर, आवागमन बाधित


रायपुर। नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है। नक्सलियों ने ओरछा मार्ग को खोद दिया है, जिससे बसों सहित अन्य वाहनों के पहिये थम गए हैं। नक्सलियों ने ओरछा से 2 किलोमीटर की दूर बड़ी संख्या में बैनर भी लगाए गए हैं।

ओरछा से आने वाली एक भी बस नारायणपुर नहीं पहुंच सकी। बसों को ओरछा में रोका गया। सूचना पर जवानों को मौके पर रवाना किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने ओरछा ब्लॉक को नारायणपुर जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली पक्की सड़क को जगह-जगह काट दिए हैं।

माओवादियों ने कई बैनर लगाए हैं, जिसमें साम्राज्यवाद विरोध सप्ताह मनाने की बात लिखी हुई है। बैनर में नक्सलियों ने महिलाओं पर बढ़ रहे मनुवादी पितृ सत्तात्मक हमलों के खिलाफ संघर्ष तेज करने और महिलाओं को पुरुषों की गुलाम समझने वाले मनुधर्म शास्त्र को दफनाने की बात लिखी गई है।

यह बैनर क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन की ओर से लगाए गए हैं। बस्तर में माओवादी 23 से 29 मार्च तक साम्राज्यवाद विरोध सप्ताह मना रहे हैं। जवानों द्वारा बैनर निकाल लिया गया है। फिलहाल अब तक सड़क के गड्ढे भरे नहीं गए हैं। जवान अभी जिससे इलाके की सर्चिंग कर रहे हैं। नक्सलियों द्वारा मार्ग खोदे जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। क्षेत्र में दहशत भी देखी जा रही है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर