टीआरपी डेस्क : पश्चिम बंगाल के बीरभूम में टीएमसी नेता भादू शेख की हत्या के बाद फैली हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान सामने आया है। बता दें कि बीरभूम में उपद्रवियों ने करीब एक दर्जन घरों में आगजनी कर दी थी। इस हिंसा में 8 लोगों की जलने से मौत हो गई थी। मृतकों में 3 महिलाएं और 2 बच्चे भी सम्मिलित हैं।

बंगाल में इस हुई इस हिंसा पर राजनैतिक गलियारों में भी काफी गहमागहमी देखने को मिल रही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा कि “बीरभूम में हुई हिंसक वारदात पर दुख व्यक्त करता हूं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और आशा करता हूं कि राज्य सरकार बंगाल की महान धरती पर ऐसा जघन्य पाप करने वालों को जरूर सजा दिलवाएगी।” पीएम ने आगे कहा “मैं बंगाल के लोगों से भी आग्रह करूंगा कि ऐसी वारदात को अंजाम देने वालों को ऐसे अपराधियों का हौसला बढ़ाने वालों को कभी माफ ना करें।”

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर