Zomato's 10-minute delivery: कंट्रोवर्सी के बाद सामने आया फाउंडर का जवाब, कहा- डिलीवरी बॉय पर नहीं देते दबाव, रखते है सुरक्षा का ध्यान
Zomato's 10-minute delivery: कंट्रोवर्सी के बाद सामने आया फाउंडर का जवाब, कहा- डिलीवरी बॉय पर नहीं देते दबाव, रखते है सुरक्षा का ध्यान

टीआरपी डेस्क। जोमैटो की 10 मिनट डिलीवरी वाली बहस अभी शांत नहीं हो पाई है। ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी सर्विस देने वाली कंपनी Zomato ने 10 मिनट में खाना घर पहुंचाने का ऐलान किया जिसपर सवाल उठाए गए थे। इन सभी सवालों का जवाब जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने डिलीवरी बॉय को ट्रेनिंग और इंश्योरेंस देने की बात भी कही। बता दें दीपिंदर गोयल ने इसे जोमैटो इंस्टा का नाम दिया है।

ये चीजें होंगी मेनू में शामिल

10 मिनट में डिलीवरी वाली इस कंट्रोवर्सी के बीच दीपिंदर ने बताया कि, 10 मिनट में कुछ चुनिंदा सर्विसेज ही मिलेंगी। इस सर्विस के अंदर नजदीकी स्थानों वाले और कुछ चुनिंदा चीजें ही मिलेंगी जैसे कि, ब्रेड आमलेट, पोहा, चाय, बिरयानी, मोमोज, कॉफ़ी और मैगी जैसे फूड्स का आर्डर दे सकते है। इसके साथ ही 10 मिनट में सर्विस देने के लिए नए फ़ूड स्टेशन तैयार किये जा रहे है।

डिलीवरी बॉय पर नहीं देते दबाव

जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर ने बताया कि वह डिलीवरी पार्टनर पर तेजी से डिलीवरी करने का कोई दबाव नहीं देते हैं। इसके आलावा डिलीवरी लेट होने पर कोई जुर्माना भी नहीं लगाया जाता है। हम किसी की जिंदगी को जोखिम में नहीं डालते हैं। हम अपने डिलीवरी पार्टनर्स को सड़क सुरक्षा के बारे में शिक्षा देना जारी रखते हैं और दुर्घटना और जीवन बीमा भी देते हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर