धान खरीदी केंद्र के समिति प्रबंधक, ऑपरेटर, पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश,धान खरीदी एवं पंजीयन में की गड़बड़ी
धान खरीदी केंद्र के समिति प्रबंधक, ऑपरेटर, पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश,धान खरीदी एवं पंजीयन में की गड़बड़ी

मुंगेली। कलेक्टर अजीत वसंत ने लोरमी ब्लॉक के सेवा सहकारी समिति सुरेठा में वर्ष 2021-22 में धान खरीदी के दौरान पंजीयन एवं धान खरीदी के कार्य में अनियमितताउजागर होने के बाद दोषियों के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

SDM ने की थी मामले की जांच

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सेवा सहकारी समिति सुरेठा लोरमी में धान खरीदी एवं पंजीयन की अनियमितता की जांच करने को लेकर कलेक्टर के नाम लोरमी एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था। धान खरीदी में गड़बड़ी का यह मामला प्रकाश में आने के बाद कलेक्टर ने लोरमी एसडीएम को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्र प्रभारी राजेश कश्यप, ऑपरेटर जितेन्द्र कश्यप, बारदाना प्रभारी मन्नू कश्यप तथा हल्का पटवारी राजकुमार पाटले के विरूद्ध एफ आईआर दर्ज कराने के लिए सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नोडल अधिकारी को निर्देशित किया है।

किसानों पर भी होगी कार्रवाई

इसी तरह धान विक्रय करने वाले ग्राम बांधा के कृषक हेमलाल ग्राम देवरहट के टेकराम निवासी, ग्राम बांधा रामसेवक चंद्राकर, ग्राम कुदुरताल के मालिक राम, ग्राम बांधा के देवकी बाई/ अमृत चंद्राकर, ग्राम बोईर पारा के सुरेश और ग्राम गैजी के कृषक कलेश राम पर उचित कार्यवाही कर वसूली करने के भी निर्देश दिये गए है।

जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि धान खरीदी केंद्र सुरेठा में खरीदी के दौरान खरीदी प्रभारी के द्वारा किसान किताब जांच करके धान खरीदी कराया जाता है। उपरोक्त शिकायत में कृषक के पास मौजूद रकबे से अधिक रकबे में धान की खरीदी की गई, साथ ही उक्त अधिक रकबे में शासकीय भूमि थी। जिसे धान खरीदी प्रभारी राजेश कश्यप, ऑपरेटर जितेन्द्र कश्यप, बारदाना प्रभारी मन्नू कश्यप के द्वारा नजरअंदाज करते हुए धान खरीदी को अंजाम दिया गया।

इसी तरह तहसील लालपुर के हल्का नंबर 34 में पदस्थ पटवारी राजकुमार पाटले के द्वारा शासकीय भूमि को भूमि स्वामी मद में परिवर्तन कर तहसील माडयूल से गलत पंजीयन कराकर धान विक्रय में संलिप्तता पाया गया। इसी क्रम में कृषक हेमलाल पिता बांधा तहसील लालपुर, टेकराम पिता रामसनेही निवासी देवरहट,रामसेवक चंद्राकर पिता अमरीका चंद्राकर निवासी बांधा,मालिकराम पिता कार्तिक निवासी कुधुरताल, देवकीबाई अमृत चंद्राकर निवासी बांधा, सुरेश पिता संतराम निवासी बोईरपारा, कलेश राम पिता चमरू निवासी गैंजी उक्त किसानों के द्वारा शासकीय भूमि तथा मंदिर की भूमि के खसरे को अपने पंजीयन में संलग्न करा कर धान विक्रय किया गया है। इसलिए उक्त व्यक्तियों पर उचित कार्यवाही कर वसूली करने के निर्देश दिये गए हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर